What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है

What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है

दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे What is the Super TET Exam 2022, सुपरटेट क्या होता है:-सुपर टीईटी और सीटीईटी दोनों शिक्षक पात्रता परीक्षा हैं जो भारत सरकार द्वारा विभिन्न पैमानों पर आयोजित की जाती हैं। यदि आप एक शिक्षक के रूप में सरकारी नौकरी पाने की योजना बना रहे हैं तो आपको दोनों में से कोई एक परीक्षा देनी होगी। परीक्षण के लिए सफलतापूर्वक पात्र होने के लिए, आपको दोनों परीक्षाओं से संबंधित जानकारी से गुजरना होगा।

जो उम्मीदवार सरकारी शिक्षक बनने के इच्छुक हैं, वे दोनों में से कोई भी परीक्षा दे सकते हैं, हालांकि, आपके करियर का दीर्घकालिक उद्देश्य यह परिभाषित करेगा कि आपके लिए कौन सा परीक्षण अधिक उपयुक्त है। सुपर टीईटी और सीटीईटी के बीच अंतर के विषय के बारे में उचित जानकारी नीचे दी गई है।

(What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Super TET क्‍या है ?

Super TET , UP Basic Education Board द्वारा कराई जाने वाली प्राथमिक एवं उच्‍च प्राथमिक स्‍तर की शिक्षक भर्ती है । यदि आपका सपना सरकारी शिक्षक बनने का है । और आप चाहते कि आप यूपी में एक शिक्षक के पद में रह कर कार्य करे तो आपको Super TET Exam को देने होगा । तभी जाकर आप UP में एक शिक्षक बन सकते है ।

(What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Super TET Exam के लिए क्‍या योग्‍यता होनी चाहिए ?

Super TET eligibility के लिए आपके पास कुछ खास चीजो का होना बहुत जरूर है

यदि आपकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच है तो आप इस परीक्षा में सामिल हो सकते है । पर
इसके साथ आपको CTET या UPTET की परीक्षा पास करना होगा ।
जो भी छात्र ग्रजुएशन Complete कर चुके है वो इस एग्‍जाम को दे सकते है पर उससे पहले उनको CTET /UPTET परीक्षा को पास करना होगा ।
तभी आप इस परीक्षा में आवेदन करने के पात्र माने जाएगें ।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Super TET कर full form

सूपर टीईटी (Super tet ) का फुल full form सूपर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट यानि Super teacher eligibility test है जो कि यूपी राज्‍य की एक परीक्षा है  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Super TET Exam pattern 2022

Super TET exam pattern बहुत ही सरल और साधारण है क्‍योकि आपका यह एग्‍जाम offline माध्‍यम के द्वारा संपन्‍न कराया जाता है । इस एग्‍जाम में आपको 150 प्रश्‍न देखने को मिलते है जिसमें प्रत्‍येक प्रश्‍न 1 अंक का होता है । साथ ही आपको इन प्रश्‍नो को हल करने के लिए 2:30 मिनट दिये जाते है इस परीक्षा में आप से कई विषय से संबंधित प्रश्‍न पुछे जाते है जिसकी जानकारी आपको सिलेबस में दी गई है ।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

 

Super TET के लिए आयु सीमा क्‍या है ?

Super TET एग्‍जाम के लिए basic आयु सीमा तो 21 से 40 वर्ष रखी गई है पर अगर आप रिजर्व category से आते है तो आपको कुछ relaxation देखने को भी मिलता है जो कि इस प्रकार है

CategoryRelaxation
OBS / ST /SC5 वर्ष का
PWD15 वर्ष  का

Examination Frequency –  परीक्षा आवृत्ति

केंद्र सरकार साल में दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करती है और उम्मीदवार अपने अनुसार इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। हालाँकि, सुपर टीईटी अधिसूचना केवल तभी जारी की जाती है जब राज्य सरकार के स्कूलों में रिक्तियां उपलब्ध हों।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Age Limit – आयु सीमा

सुपर टीईटी परीक्षा और सीटीईटी परीक्षा के लिए आयु सीमा अलग है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, सुपर टीईटी परीक्षा एक आयु सीमा के साथ आती है जिसका उम्मीदवारों को पालन करना होता है। विभिन्न राज्यों की टीईटी परीक्षा में अलग-अलग आयु मानदंड हैं जिनका उम्मीदवारों को पालन करना होगा।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Paper Medium – पेपर माध्यम

जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देने का फैसला किया है, उनके पास किसी भी भाषा का उपयोग करके पेपर में उपस्थित होने का विकल्प होगा, हालांकि यदि आप सुपर टीईटी परीक्षा दे रहे हैं तो आपको हिंदी भाषा में धाराप्रवाह होना होगा। क्योंकि यह वह भाषा है जो उत्तर प्रदेश राज्य में व्यापक रूप से उपयोग की जाती है। इसी तरह, विभिन्न राज्यों में पात्रता मानदंड हैं कि उम्मीदवारों को राज्य की क्षेत्रीय भाषा में धाराप्रवाह होना चाहिए।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है

Certificate Validation TET vs CTET –  प्रमाणपत्र सत्यापन टीईटी बनाम सीटीईटी

शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। सुपर टीईटी और सीटीईटी के बीच प्रमाण पत्र सत्यापन के आधार पर अंतर है जो उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रदान किया जाता है। सीटीईटी परीक्षा के लिए प्रदान किए गए प्रमाण पत्र की पात्रता 7 वर्ष है, हालांकि टीईटी परीक्षा प्रमाण पत्र केवल 5 वर्षों के लिए वैध हैं।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Difference Between Super TET and CTET Application Fee – सुपर टीईटी और सीटीईटी आवेदन शुल्क के बीच अंतर

आवेदन प्रक्रिया के आधार पर सुपर टीईटी और सीटीईटी परीक्षाओं में भी बहुत बड़ा अंतर है। CTET की प्राथमिक या प्रारंभिक फीस 1,000 रुपये है और दोनों पेपर देने की योजना बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए 1,200 रुपये है। टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है। सामान्य उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 400-500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200-250 रुपये है।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है

Educational Criteria – शैक्षिक मानदंड

सुपर टीईटी और सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक मानदंड लगभग समान हैं। उम्मीदवारों को समान शैक्षिक मानदंडों का पालन करने की आवश्यकता है चाहे वे केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सुपर टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हों। आप नीचे दिए गए शैक्षिक मानदंड की जांच कर सकते हैं।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

For Assistant Teacher – सहायक शिक्षक के लिए

सीनियर सेकेंडरी और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए)

या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (या इसके समकक्ष) और शिक्षा में स्नातक (बी.एड)

या यूपी सरकार के संस्थान से D.El.Ed/BTC या 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) या 4 साल BA/B.Sc. Ed या BA.Ed/B.Sc. एड या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड (विशेष शिक्षा) और पेपर 2 (कक्षा 6-8) टीईटी उत्तीर्ण  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

For Principal – प्रधानाचार्य के लिए

सीनियर सेकेंडरी और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए)

या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (या इसके समकक्ष) और शिक्षा में स्नातक (बी.एड)

या यूपी सरकार के संस्थान से D.El.Ed/BTC या 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) या 4 साल BA/B.Sc. Ed या BA.Ed/B.Sc. एड या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड (विशेष शिक्षा) और पेपर 2 (कक्षा 6-8) टीईटी उत्तीर्ण और 5 साल का शिक्षण अनुभव जूनियर हाई स्कूल और बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त हाई बेसिक स्कूल से।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Super TET Exam Pattern 2021 – सुपर टीईटी परीक्षा पैटर्न 2021

एक और बात जो सुपर टीईटी परीक्षा और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सामान्य है, वह है परीक्षा पैटर्न। चाहे वे सुपर टीईटी की तैयारी कर रहे हों या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हों, उम्मीदवारों को उसी परीक्षा पैटर्न के अनुसार खुद को तैयार करना होगा। नीचे दिया गया परीक्षा पैटर्न है जिसका उम्मीदवारों को पालन करना चाहिए।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Assistant Teacher

S. No.SubjectTotal QuestionTotal Marks
1General Knowledge/ Reasoning/Current Affairs(Compulsory)5050
2
  • Section A – Language i.e. Hindi, English, Sanskrit(Choose Anyone Language)
  • Section B – Social Studies
  • Section C – Mathematics & Science

Choose One Section between A, B, C

100100
Total150150

Principle

S. No.SubjectTotal QuestionTotal Marks
Paper 1General Knowledge/ Reasoning/Current Affairs(Compulsory)5050
  • Section A – Language i.e. Hindi, English, Sanskrit(Choose Anyone Language)
  • Section B – Social Studies
  • Section C – Mathematics & Science

Choose One Section between A, B, C

100100
Paper 2Educational Management and Administration5050
Total200200

 

Super TET Exam Syllabus – सुपर टीईटी परीक्षा का सिलेबस

सुपर टीईटी और केंद्रीय टीईटी परीक्षा के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम भी समान है। उम्मीदवार आसानी से केंद्रीय टीईटी परीक्षा दे सकते हैं यदि उन्होंने पहले सुपर टीईटी परीक्षा दी है और अपने पेशे के स्तर को अपग्रेड करना चाहते हैं। आप नीचे दिए गए परीक्षा पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं और उसके अनुसार खुद को तैयार कर सकते हैं।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

  • General Knowledge/Current Affairs/Logical Reasoning
    • Indian History,
    • Indian Geography,
    • National and International Current Affairs, etc.
    • Analogies
    • assertion and reason,
    • Binary logic
    • Classification
    • Clocks and calendars, etc.
  •  Hindi/English/Sanskrit
    • Hindi Literature and history of the language
    • Grammar
    • Works of famous writers/poets, etc.
  • General Studies
    • Sources of History  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)
    • Mauryan era
    • European colonization and British rule
    • Challenges of Independent India
    • India’s democracy
    • Uttar Pradesh – Population, Businesses, Agriculture, etc.
  • Maths
    • Square roots
    • Algebra
    • Parallel lines
    • Circles and cyclic quadrilaterals  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)
    • Ratio, Proportion, Percentages
    • Probability
    • Statistics, etc.
  • Science
    • Important discoveries
    • Anthropology
    • Energy
    • Sound
    • Air quality
    • Water requirement
    • Respiration
    • Matter  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)
    • Structure and nature of matter, etc.
  • Educational Management & Administrations (For Principal Posts)
    • The necessity of school management
    • Areas of school management
    • Human resource management
    • Financial management
    • Classroom management, etc.  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

 

•••इसके साथ, हम सुपर टीईटी और सीटीईटी परीक्षा के बीच बहुत ही basic difference को समाप्त करते हैं। उम्मीदवार जो अब सुपर टीईटी अधिसूचना की तैयारी शुरू कर रहे हैं, उन्हें अवसर से संबंधित विभिन्न विवरणों के बारे में उचित ज्ञान होना चाहिए ताकि वे अपने अनुसार तैयारी कर सकें। बिना किसी समस्या के सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भरने के लिए आप सुपर टीईटी पात्रता मानदंड 2021 के बारे में नवीनतम जानकारी देख सकते हैं। आप एंट्री की मदद ले सकते हैं और उद्योग में जाने-माने विशेषज्ञों से वीडियो सबक के माध्यम से खुद को तैयार कर सकते हैं।  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Super TET GK Geography –

1. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है ?
उत्तर :- बांग्लादेश

2. ‘ बैरेन ‘ द्वीप किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है जो भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ?
उत्तर :- अंडमान द्वीप

3. भारत का सबसे बड़ा यूरेनियम खान ‘ जादूगोड़ा ‘ भारत के किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर :- झारखंड

4. भारत में बहने वाली किस नदी को तिब्बत में सांगपो कहा जाता है ?
उत्तर :- ब्रह्मपुत्र नदी

5. गल्फ स्ट्रीम किस के कारण उत्पन्न होती है ?
उत्तर :- जलस्तर में विभिन्नता के कारण

6. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा संघ शासित प्रदेश कौन सा है ?
उत्तर :- लक्षद्वीप  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

7. कौनसी चोटी अंडमान निकोबार द्वीप समूह की सबसे ऊंची है ?
उत्तर :- सैडल चोटी

8. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर :- कृष्णा नदी

9. मौसम की दशाओं के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :- मिटेरियोलॉजी

10. भूगोल का जन्मदाता किसे कहते हैं ?
उत्तर :- हिकैटियस

11. किसे भौतिक भूगोल का जनक कहा जाता है ?
उत्तर :- पोलीडोनियम

12. विश्व मानचित्र का निर्माण किसने किया था ?
उत्तर :- अनेग्जी मेण्डर

13. भारत में कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है ?
उत्तर :- माही नदी

14. मैगलन जलडमरूमध्य कहां स्थित है ?
उत्तर :- प्रशांत महासागर एवं दक्षिण अटलांटिक महासागर के बीच

15. अरावली और विंध्य क्षेत्र के बीच कौन सा पठार स्थित है ?
उत्तर :- मालवा पठार

What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है

Super TET GK Questions Answers –

1.पोंगल का आयोजन किस राज्य में किया जाता है?

(a) असम

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) उत्तर प्रदेश

Ans.b   (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

2.निम्नांकित राज्यों में से राष्ट्रीय पटसन एवं संबंधित रेशा अनुसंधान संस्थान उपस्थित है?

(a) कोलकाता

(b) वाराणसी

(c) बरेली

(d) कानपुर

Ans.a  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

3.सर्वप्रथम भारतरत्न किसे दिया गया था?

(a) डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(b) डा. सी. वी रमन

(c) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

(d) उपर्युक्त सभी   (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Ans.d

4.नाटो की स्थापना कब की गयी थी?

(a) 4 अप्रैल 1948

(b) 4 अप्रैल 1949

(c) 4 अप्रैल 1950

(d) 4 अप्रैल 1951

Ans.b

5. व्यापारिक उद्देश्यो की पूर्ति हेतु समुद्री जीवों की उत्पादन की क्रिया क्या कहलाती है?   (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

(a) मेरीकल्चर

(b) पीसी कल्चर

(c) वर्मीकल्चर

(d) विटीकल्चर

Ans.a

6.भारत की पहली महिला आई. ए. सए थी?  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

(a) अन्ना जार्ज

(b) मीरा साहिब फातिमा

(c) किरण वेदी

(d) सरोजनी नायडू

Ans.a

7. भारत की प्रथम मालगाड़ी कब चलायी?  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

(a) 1851

(b) 1858

(c) 1857

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.a

8.नोबेल प्राप्त भारतीय के सन्दर्भ में असत्य कथन है?  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

(a) डा. अमर्त्य सेन. 1998

(b) वी. एस. नायपाल – 2001

(c) बेन्कटरमण रामकृष्णम – 2009

(d) कैलाश सत्यार्थी. – 2014

Ans.a

9 आँवले के कसैलापन का मुख्य कारण होता है?  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

(a) टैनिन

(b) कैप्सेसिन

(c) सोलेनिन

(d) एन्थोसायनिन

Ans.a

10. भारत में चावल का कटोरा किसे कहा जाता है?  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

(a) पश्चिम बंगाल

(b) केरल

(c) छत्तीसगढ़

(d) हिमांचल प्रदेश

Ans.c   (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Difference Between TET And Super TET

IMPORTANT GK FOR ALL COMPETITIVE EXAMS –

1. मनुष्य के जीवनकाल में कुल कितने दांत दो बार विकसित

2. लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है ?
उत्तर :- टाइलिन  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

3. कौन सी धातु जल के साथ आसानी से अभिक्रिया करती है
उत्तर :- पोटेशियम

4. दूध के फटने से कौन से अम्ल का निर्माण होता है ?
उत्तर :- लैक्टिक अम्ल

5. हृदय के विकार का पता लगाने के किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर :- इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राफ  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

6. मलेरिया रोग में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
उत्तर :- प्लीहा

7. हमारे शरीर में किसकी कमी के कारण मधुमेह रोग होता है ?
उत्तर :- इंसुलिन

8. प्राय स्तनधारियों में कितने कक्षीय हृदय क्या पाए जाते हैं ?
उत्तर :- 4

9. दांतो एवं हड्डियों में मुख्यतः कौन सा तत्व पाया जाता है ?
उत्तर :- कैल्शियम और फास्फोरस

10. एक व्यस्क मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियां पाई जाती है ?
उत्तर :- 206  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

Super TET Hindi Grammar Objective Questions –

(01) स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

(A)दम्पति
(B)माननीय
(C) विधुर
(D)प्रियदर्शी
Answer- (A)

(02) जहाँ लोगों का मिलन हो, कहलाता है ?

(A)संगम
(B) ग्रामीण
(C) सम्मेलन
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(03)इनमें से चोर का पर्यायवाची कौन है ?  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

(A)मोषक
(B) शशि
(C) बेशर
(D)धनद
Answer- (A)

(04) इनमें से हवा का पर्यायवाची कौन है ?

(A)धीर
(B)तनुज
(C) बयार
(D)नाराच
Answer- (C)

(05)’कान कतरना’ मुहावरे का अर्थ बताइए ?

(A)बहुत तेज दौड़ना
(B)बहुत चालाक होना
(C) सोच-विचार में पड़ना
(D)बहुत आदर करना
Answer- (B)

(06) ‘अपना किया पाना’ मुहावरे का अर्थ बताइए ?

(A)शर्मिन्दा होना
(B)परेशान करना
(C) अन्याय करना
(D)कर्म का फल भोगना
Answer-(D)

(07) ‘स्वार्थी होना’ इस अर्थ का मुहावरे बताइए ?
(A)अपनी खिचड़ी अलग पकाना
(B)आँच न आने देना
(C) आसन डोलना
(D)आसमान टूट पड़ना
Answer-(A)  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)

(08) ‘मक्खियाँ मारना’ मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)इन्तजार करना
(B)लाभ के बदले हानि
(C) बेकार बैठे रहना
(D)साहसिक कार्य
Answer- (C)

(09) ‘दूध का दूध पानी का पानी’ लोकोक्तियाँ का अर्थ बताइए ?

(A)सही निर्णय
(B)कपटपूर्ण आचरण
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(10) ‘गिरीश’ में कौन सा संधि है ?

(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) अयादि संधि
(D) वृद्धि संधि
Answer- (A)

(11) टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)
(D) मूर्धा
Answer-(D)

(12) चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A)

(13) प, फ, ब, भ, म का उच्चारण स्थान है ?

(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D)दन्त
Answer-(B)

(14) अन्तः स्थ व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?

(A) सात
(B) आठ
(C) चार
(D)पाँच
Answer-(C)

(15) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

(A)कुलीन
(B)नमक
(C) कृपा  (What is the Super TET Exam 2022 सुपरटेट क्या होता है)
(D)जाति
Answer- (A)

 

RELATED PDF

Tetexam.net will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this. This PDF is not related to pdf exam and if you have any objection over this pdf, you can mail us at [email protected]

Here you can also check and follow our Facebook Page (pdf exam) and our Facebook Group. Please share, comment and like our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

    1. Facebook Page: https://www.facebook.com/PDFexamcom-2295063970774407/

TAGS:-Super TET ke baad Kya hota hai,सुपर टेट की परीक्षा कब होगी 2022,सुपर टेट का सिलेबस क्या है,TET फुल फॉर्म इन हिंदी,Super TET Previous Year Paper,Super TET फुल फॉर्म इन हिंदी,संविदा शिक्षक वर्ग 3 गणित Book,सुपर टेट लेटेस्ट न्यूज़

Leave a Comment