After Passing TET Exam What Is Next Step

After Passing TET Exam What Is Next Step

TET EXAM जिसे शिक्षक पात्रता परीक्षा भी कहा जाता है, एक ऐसी परीक्षा है जिसे उत्तीर्ण करने के बाद आप अपने करियर को एक सरकारी शिक्षक के रूप में आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप भी सरकारी स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं, तो आपको TET Kya Hai और इससे जुडी अन्य जानकारी पता होना जरुरी है। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

बहुत लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन सरकारी नौकरी मिलना इतना आसान नहीं होता, क्योंकि आजकल किसी भी प्रतिष्ठित नौकरी को पाने के लिए पहले उसका एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, और अब कॉम्पिटीशन इतना बढ़ गया है, कि अगर आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको उसके एग्जाम को एक अच्छी रैंक के साथ उत्तीर्ण करना होगा। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

इसलिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे ही एग्जाम TET की जानकारी देने जा रही हूँ, जिसे उत्तीर्ण कर आप एक गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं। जिसमें आप TET Kya Hota Hai अथवा TET Eligibility, Syllabus, Exam Pattern और टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए और टीईटी परीक्षा पास करने के बाद अगला कदम क्या है? (After Passing TET Exam What Is Next Step) यह सभी जानकारियां विस्तार से जानेंगे। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

SOME IMPORTANT PDF FOR TET

WHAT IS TET EXAM (TET Kya Hai)

TET (Teacher Eligibility Test) जिसे हिंदी में शिक्षक पात्रता परीक्षा कहते हैं, एक ऐसी परीक्षा होती है, जो सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए हर वर्ष आयोजित की जाती है। मतलब अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको TET Exam क्लियर करना होता है, तभी आप गवर्नमेंट स्कूल में टीचर बन सकते हैं। TET की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप क्लास 1st से लेकर 8th तक के किसी भी गवर्नमेंट स्कूल में सरकारी टीचर बन जाते हैं। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

शिक्षा का विकास करने के लिए सरकार ने शिक्षकों की रिक्तियों को भरने के लिए TET परीक्षा का आयोजन किया है, जो कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित की जाती है। TET Exam 2022 हर राज्य के व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है। इसके अलावा CTET की परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

इसके द्वारा उम्मीदवार को कक्षा 1-5 तक के लिए प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति का पात्रता प्रमाण पत्र और कक्षा 6-8 तक के लिए उच्च प्राथमिक शिक्षक प्रमाण पत्र दिया जाता है। तथा जो अभ्यार्थी इस परीक्षा में पास हो जाते है वो सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्त किये जाते है।

उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि TET Kya Hai (What is TET Exam in Hindi) आईये अब आगे जानते हैं कि TET Exam Details in hindi के बारे में। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

 

Full Form OF TET

TET Full Form “Teacher Eligibility Test” है और TET Full Form in Hindi “शिक्षक पात्रता परीक्षा” होता है। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

TET Ke Liye Qualification

TET यानि टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट को राज्य सरकार (STET) द्वारा और केंद्र सरकार (CTET) के द्वारा भी आयोजित किया जाता है, जिसे क्लियर करने के बाद उम्मीदवार को सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद प्रदान किया जाता है। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए (कक्षा 1 से 5)

  • कक्षा 12 वी 45% से पास होना चाहिए।
  • प्राथमिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या फिर
  • चार साल का प्रारंभिक शिक्षा में ग्रेजुएशन या B.Ed के अंतिम साल में शामिल हो या फिर उत्त्तीर्ण हो।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन 50% अंकों के साथ पूरा होना चाहिए।

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

उच्च प्राथमिक स्तर के लिए (कक्षा 6 से 8)

  • 12वीं 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना और चार साल का B.Ed कोर्स पूरा हो या B.Ed के अंतिम साल में शामिल हो।
  • कक्षा 12 वी 50% से पास होना चाहिए और 2 साल का D.ED कोर्स कम से कम 50% से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 50% के साथ पूरी होने के साथ दो साल का D.ED का डिप्लोमा कम्पलीट होना चाहिए। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

TET के लिए आयु सीमा

TET Exam Pattern (TET परीक्षा पैटर्न)

परीक्षा देने के पहले उसका Exam Pattern पता होना चाहिए। इससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होती है। तो आइये अब जानते है TET Exam Pattern क्या होता है: (After Passing TET Exam What Is Next Step)

Paper 1: Class 1 to 5 (Primary Level) 

 

SubjectTotal No. of QuestionsMarks
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी3030
लैंग्वेज-13030
लैंग्वेज-23030
एनवायर्नमेंटल स्टडीज3030
मैथमेटिक्स3030
कुल150150

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

Paper 2: Class 6 to 8 (Upper Primary)

 

SubjectTotal No. of QuestionsMarks
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी3030
लैंग्वेज-13030
लैंग्वेज-23030
सोशल स्टडीज एंड मैथमेटिक्स एंड साइंस6060
कुल150150

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

Qualifying Marks for TET Exam – (TET Exam के लिए Qualifying Marks)

TET Exam में पास होने के लिए आपके मिनिमम 60% अनिवार्य हैं, इसके अलावा आरक्षित वर्ग जैसे ST/SC, OBC, Dependant वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 55% हैं।

The qualifying marks of TET exam may vary from state to state.

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

How to Apply for TET Exam (TET Exam के लिए आवेदन कैसे करें)

  • TET Exam 2022 के लिए TET की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएँ।
  • इसके बाद TET परीक्षा के लिए आवेदन के लिए वेबसाइट पर प्रोवाइड की गई लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उसमें Registration Button पर क्लिक करें और और पूछी गई जानकारी डालें।
  • इसके बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है।
  • अब आवेदन शुल्क भरें और Submit बटन कर क्लिक कर दें। (यह शुल्क श्रेणी के आधार पर अलग- अलग होता है)
  • Future Use के लिए Application Form का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।

How to prepare for TET Exam – (TET Exam की तैयारी कैसे करें)

 TET Exam में पास होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स:

  • परीक्षा की तैयारी के लिए उस परीक्षा के Syllabus और एग्जाम पैटर्न को समझना सबसे ज़रुरी होता है। तो परीक्षा के Syllabus और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ ले उसके बाद ही इसकी तैयारी करे। (After Passing TET Exam What Is Next Step)
  • आप पुराने प्रश्न पत्रों की भी मदद ले सकते है जिससे आप जान जाएँगे की परीक्षा के लिए कौन से टॉपिक ज्यादा महत्वपूर्ण होते है।
  • इसकी बेहतर तैयारी के लिए NCERT की किताबों का सहारा ले। TET Exam में अच्छे अंक लाने के लिए NCERT की किताबें बहुत महत्वपूर्ण होती है।
  • TET Exam की तैयारी के लिए आपको रोज एक Mock Test हल करना चाहिए। और हल करके उनका एनालिसिस करे जिससे आपको अपनी कमज़ोरी का पता चलेगा और आपको उन्हें दूर करने में मदद मिलेगी।
  • और आप जिन विषयों में कमजोर है उस पर ज्यादा ध्यान दे तथा सभी विषयों के लिए एक समय निर्धारित कर ले। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

How many times can We give TET exam? – (TET Exam कितनी बार दे सकते हैं?)

आवेदक जितनी बार चाहे TET की परीक्षा दे सकते हैं। देखा जाए तो TET की परीक्षा का आयोजन सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों के आधार पर निर्भर करता है, जिससे यह परीक्षा कभी-कभी साल में सिर्फ एक बार और इससे अधिक बार भी आयोजित की जा सकती है।

एक बार अगर आप Exam Qualify कर लेते है तो उसके बाद आप अपना स्कोर अच्छा करने के लिए फिर से यह परीक्षा दे सकते हैं। आपका TET Exam Ka Result आ जाने के बाद इसका मार्क्स सर्टिफिकेट की वैलिडिटी अब 7 साल से बढ़ाकर लाइफटाइम के लिए कर दी गई है। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

After Passing TET Exam What Is Next Step – टीईटी परीक्षा पास करने के बाद अगला कदम क्या है?

आप नौकरी के लिए कहां आवेदन कर सकते हैं: सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, आप Kendriya Vidyalaya School, DSSSB & Navodaya Samiti Schools जैसे Central Government Schools में primary teachers, TGT  और  PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। विभिन्न Teaching Vacancies : DSSSB Teaching Recruitment. (After Passing TET Exam What Is Next Step)

After TET Can I Get Job

क्या मुझे TET के बाद नौकरी मिल सकती है?

सीटीईटी प्रमाणपत्र के बाद उम्मीदवार केंद्र सरकार की सभी शिक्षण नौकरियों जैसे केवीएस, एनवीएस सेना शिक्षक, ईआरडीओ आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी प्रमाणपत्र के बिना, उम्मीदवार केंद्र सरकार की शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। सीटीईटी प्रमाण पत्र के बाद उम्मीदवार कुछ राज्य सरकार के शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

Salary after TET exam

Rajasthan TET Qualified Teacher

Rs. 9300-34800/- Plus G.P.

UP  प्राथमिक शिक्षक वेतन UP Primary Teacher Salary
PostPrimary Teachers 1 to 5
Pay ScaleRs. 9300 to 35400
Grade PayRs. 4,200
Total SalaryRs.37000 (approx.)
Pay Level1

 

Some important facts related to TET exam – (टीईटी एग्जाम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य)

  • TET के एग्जाम के लिए 2 पेपर होते हैं।
  • पेपर-1 कक्षा 1 से 5 का टीचर बनने के लिए और पेपर-2 कक्षा 6 से 8 का टीचर बनने के लिए। (After Passing TET Exam What Is Next Step)
  • जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से कक्षा 8 तक शिक्षक बनना चाहता है, उसे (Paper-1 और Paper-2) दोनों ही पेपर देने होते हैं।
  • इस एग्जाम में कोई Negative Marking नहीं होती है।
  • दोनों ही पेपर के लिए 2:30 टाइम का मिलता है।
  • प्रश्नपत्र में प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों में होता हैं।
  • TET Exam क्लियर कर लेने के बाद जो सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है, वह 7 सालों के लिए Valid यानि मान्य होता है। (After Passing TET Exam What Is Next Step)

 

Some Important Questions For TET EXAM –

1. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?

(A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
(B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
(C) संवेदी-प्रेरक अवस्था
उत्तर- (D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था (After Passing TET Exam What Is Next Step)

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

2. मन का मानचित्रण संबंधित है ?

(A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से
(B) बोध बढ़ाने की तकनीक से
उत्तर- (C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
(D) मन का चित्र बनाने से

 

3. विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?

(A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना
(B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
(C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना
उत्तर- (D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

4. निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?

(A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता
उत्तर- (B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना
(C) सान्निध्य की आवश्यकता
(D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

5. वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?

उत्तर- (A) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण
(B) खेल का मैदान
(C) सभागार
(D) घर

6. बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ?

(A) पैवलॉव
उत्तर- (B) पियाजे
(C) स्किनर
(D) इनमें से कोई नहीं

(After Passing TET Exam What Is Next Step)
7. शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ?

उत्तर- (A) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
(B) मूल्यांकन-प्रक्रिया
(C) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु
(D) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री

 

8. निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ?

(A) क्रो एवं क्रो
(B) जॉन डीवी
(C) गेसल
उत्तर- (D) स्ट्रेंग (After Passing TET Exam What Is Next Step)

 

9. ‘विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है’ यह विचार किससे सम्बन्धित है ?

उत्तर- (A) निरंतरता का सिद्धांत
(B) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत
(C) अन्तःक्रिया का सिद्धांत
(D) एकीकरण का सिद्धांत (After Passing TET Exam What Is Next Step)

 

10. निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ?

(A) प्रौढ़ावस्था
उत्तर- (B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) पूर्व बाल्यावस्था

 

11. बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?

(A) एरिकसन द्वारा
उत्तर- (B) पियाजे द्वारा
(C) स्किनर द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं (After Passing TET Exam What Is Next Step)

 

12. वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, कहा जाता है ?

(A) संवेदन प्रणोद अवस्था
उत्तर- (B) मूर्त क्रियात्मक अवस्था
(C) पूर्व क्रियात्मक अवस्था
(D) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था

 

13. विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है ?

(A) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा
उत्तर- (B) यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा
(C) यह समय बिताने में सहायक होगा
(D) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा

14. परिवार एक साधन है ?

उत्तर- (A) अनौपचारिक शिक्षा का
(B) दूरस्थ शिक्षा का
(C) गैर-औपचारिक शिक्षा का
(D) औपचारिक शिक्षा का

 

15. एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?

(A) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
(B) उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
उत्तर- (C) आदर्श रूप से बर्ताव कर
(D) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

16. एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

(A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
(B) एक सुवक्ता होना
उत्तर- (C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
(D) कक्षा में समयानुवर्ती होना

 

(After Passing TET Exam What Is Next Step)
17. बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?

(A) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
(B) बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
(C) बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
उत्तर- (D) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है

 

18. असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?

(A) सुनिर्मित पाठों में
(B) अभ्यास पुस्तिकाओं में
(C) नियोजित निर्देश में
उत्तर- (D) स्वतंत्र अध्ययन में (After Passing TET Exam What Is Next Step)

 

19. चरित्र का विकास होता है ?

(A) इच्छाशक्ति द्वारा
(B) नैतिकता द्वारा
(C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा
उत्तर- (D) ये सभी

 

20. शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए ?

(A) प्रशासनात्मक
(B) निदेशात्मक
उत्तर- (C) आदर्शवादी
(D) शिक्षाप्रद (After Passing TET Exam What Is Next Step)

 

21. बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, कारण ?

(A) बालिकाएँ बालकों से अधिक बुद्धिमती हैं
(B) अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था
उत्तर- (C) किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ समर्थ हैं ?
(D) बालिकाएँ बालकों से अल्पसंख्यक हैं

 

22. यदि कोई विद्यार्थी आपका सम्मान नहीं करता है तो आप ?

(A) उसे डांटेंगे
(B) उसकी उपेक्षा करेंगे
(C) परीक्षा में कम अंक देंगे
उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं (After Passing TET Exam What Is Next Step)

 

23. निम्न में से किस स्तर में बच्चे अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते हैं ?

उत्तर- (A) किशोरावस्था
(B) वयस्कावस्था
(C) प्राक बाल्यावस्था
(D) बाल्यावस्था

 

24. एक सामान्य 12 वर्ष उम्र के बच्चे में सबसे अधिक होना संभव है ?

(A) कुल प्रेरक समन्वय में कठिनाई
उत्तर- (B) समकक्षी के अनुमोदन के लिए बेचैनी
(C) अब और यहाँ में उसकी रुचियों को सीमित करना
(D) वयस्कों को खुश करने के बारे में दुश्चिन्ता की अनुभूति

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

25. किसी विद्यार्थी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है ?

(A) उत्तरदायित्व की अनुभूति
उत्तर- (B) आज्ञाकारिता
(C) सहभागिता
(D) ईमानदारी

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

26. बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देना बेहतर है, क्योंकि यह ?

(A) बच्चों में आत्मविश्वास का विकास करेगा
उत्तर- (B) प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा
(C) बौद्धिक विकास में सहायता करेगा
(D) अधिगम को सरल बनाएगा

 

27. शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ?

(A) विद्यार्थियों में व्यावसायिक कुशलता का विकास करना
उत्तर- (B) व्यावहारिक जीवन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना
(C) विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करना
(D) विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता का विकास करना

(After Passing TET Exam What Is Next Step)

28. खिलौनों की आयु कहा जाता है ?

उत्तर- (A) पूर्व बाल्यावस्था को
(B) शैशवावस्था को
(C) उत्तर बाल्यावस्था को
(D) ये सभी

29. निम्न में से कौन-सी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है ?

(A) दल/समूह में रहने की अवस्था
उत्तर- (B) खेलने की अवस्था
(C) प्रश्न करने की अवस्था
(D) अनुकरण करने की अवस्था

30. उत्तर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते हैं ?

(A) द्रव्यमान
उत्तर- (B) द्रव्यमान और संख्या
(C) संख्या
(D) द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र

RELATED PDF

Tetexam.net will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this. This PDF is not related to pdf exam and if you have any objection over this pdf, you can mail us at [email protected]

Here you can also check and follow our Facebook Page (pdf exam) and our Facebook Group. Please share, comment and like our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

    1. Facebook Page: https://www.facebook.com/PDFexamcom-2295063970774407/

TAGS:-after tet can i get job,salary after tet exam,salary after clearing ctet,ctet interview process,is super tet compulsory after ctet,what is the benefit of qualifying ctet,vacancy for ctet qualified candidates 2022,after ctet qualified what to do in hindi

Leave a Comment