सामान्य हिन्दी – अनेक शब्दों के एक शब्द
सामान्य हिन्दी – अनेक शब्दों के एक शब्द PDF Download:- नमस्कार दोस्तों, आज हम हिंदी नोट्स का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और आसान पीडीएफ अनेक शब्दों के एक शब्द PDF साझा कर रहे हैं। हमने सभी सरकारी परीक्षाओं U.P.P, UPSI,UPTGT, PGT,UPTET/CTET, HTET, RTET, UDA/LDA, RO/ARO, BEd, LLB, RRB, सचिवालय, अस्सिस्टेंट ग्रेड, ग्राम पंचयत अधिकारी, स्टेनोग्राफर, लेखा परीक्षक, हिनीद अनुवादक परीक्षा, डिप्टी जेलर, बैंक परीक्षा ,एल आई सी, लेखपाल इत्यादि ) के लिए आपकी बेहतर तैयारी के लिए सामान्य हिन्दी (अनेक शब्दों के एक शब्द) से संबंधित कुछ सबसे महत्वपूर्ण Topics को भी शामिल किया है। , यदि आप पिछले कुछ दिनों में अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह Hindi Grammar Notes PDF आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रत्येक सरकारी परीक्षा में हिंदी ग्रामर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और आप हमारे Hindi Grammar Notes की सहायता से उन प्रश्नो को हल कर सकते हैं। हिंदी नोट्स पीडीएफ के इन नोट्स को पढ़कर उनमें से बहुत आसानी से प्रश्न। वाक्य रचना की पूरी PDF आपके संदर्भ के लिए नीचे संलग्न है, जिसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको पीडीएफ के बारे में कोई संदेह या सुझाव है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं, हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी। हम आपके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।
More Related PDF Download
- 1500+ आधुनिक भारतीय इतिहास के बेहद ही महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
- 1947 से 2017 तक की 64 बेहद महत्वपूर्ण घटनायें
- NCERT History Books in Hindi for Class 6,7,8,9,10,11,12
- सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण ट्रिक्स हिंदी में
- प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले ये 24 महत्वपूर्ण कथन व नारे
- भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर की शब्दावली
- CTET 2018 2019 : Syllabus, Exam Pattern, Cut-off, Eligibility
- भारत के मुख्य न्यायाधीश,कार्य व कार्यकाल सम्बंधित सूचि
MORE INFORMETION | |
Latest Update | CLICK HERE |
REET Exam | CLICK HERE |
UPTET Exam | CLICK HERE |
BTET Exam | CLICK HERE |
MPTET Exam | CLICK HERE |
CTET Exam | CLICK HERE |
Anek Shabdon ke Liye Ek Shabd
- जो सबके अन्तःकारण की बात जानने वाला हो – अन्तर्यामी (MPPCS, RAS, UPPCS, IAS)
- जो पहले कभी न हुआ हो – अभूतपूर्व (IAS, RAS) सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
- जो शोक करने योग्य न हो – अशोक (UPPCS)
- जो खाने योग्य ने हो – अखाद्य (UPPCS)
- जो क्षीण न हो सके – अक्षय (RO)
- जिसकी गहराई या थाह का पता न लग सके – अथाह, अगाध (RAS, UPPCS)
- जो चिन्ता के योग्य न हो – अचिन्त्य, अचिन्तनीय (RAS)
- जो इन्द्रियों द्वारा न जाना जा सके – अगोचर, अतीन्द्रीय (IAS)
- जो वस्तु किसी दूसरे के पास रखी हो – अमानत (UPPCS)
- जो बीत चुका हो – अतीत (IAS)
- जो दिखायी न पड़े – अदृश्य, अप्रत्यक्ष (UPPCS, IAS)
- जो सदा से चला आ रहा है – अनवरत (IAS)
- जो कभी नहीं मरता – अमर्त्य, अमर (APO, RAS, IAS)
- जो आगे (दूर) की न सोचता हो – अदूरदर्शी (Upper Sub.)
- जो आगे (दूर) की सोंचता हो – अग्रसोची, दूरदर्शी (UPPCS)
- धरती (पृथ्वी) और आकाश के बीच का स्थान – अंतरिक्ष (UPPCS)
- जिसका कोई अर्थ न हो – अर्थहीन (UPPCS)
- जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत (UPPCS)सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
- जिसे जीता न जा सके – अजेय (UPPCS, Upper Sub., RO)
- बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक (UPPCS, B.Ed., Low Sub.)
- जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई) – अग्रज (RAS)
- दोपहर के बाद का समय – अपराह्न (IAS, Upper Sub., UPPCS)
- जो पराजित न किया जा सके – अपराजेय (UKPCS)
- अधिक बढ़ा-चढ़ा कर कहना – अतिशयोक्ति, अतियुक्ति (B.Ed.)
- जिसका परिहार (त्याग) न हो सके/जिसको छोड़ा न जा सके – अपरिहार्य (UPPCS, B.Ed., Low Sub.)
- जो कानून के प्रतिकूल हो/जो विधि के विरुद्ध हो – अवैध, अविधिक (UPPCS, IAS)
- जो समय पर न हो – असामयिक (UPPCS)
- जो अवश्य होने वाला हो – अवश्यम्भावी (APO, UPPCS)
- जिसका विवाह न हुआ हो – अविवाहित (IAS)
- जो सबके अन्तःकारण की बात जानने वाला हो – अन्तर्यामी (MPPCS)
- जिसका इलाज न हो सके – असाध्य (RO)
- किसी कार्य के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता – अनुदान (UKPCS)
- व्यर्थ/अनुचित खर्च करने वाला – अपव्ययी (RAS, UPPCS)
- जिसकी पहले से कोई आशा न हो – अप्रत्याशित (UPPCS, APO)
- पुरुष जो अभिनय करता हो – अभिनेता (MPPSC)
- जो भेदा या तोड़ा न जा सके – अभेद्य (Low Sub.)सामान्य हिन्दी – अनेक शब्दों के एक शब्द PDF Download
- जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो – अंत्यज (RO)
- जो अभी-अभी उत्पन्न हुआ हो – अद्यःप्रसूत (UPPCS)
- जिसको क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य (Low Sub.)
- जो न जाना जा सके – अज्ञेय (Upper Sub., UPPCS)
- जो कुछ न जानता हो – अज्ञ, अज्ञानी (UPPCS, B.Ed.)
- कम बोलने वाला – अल्पभाषी, मितभाषी (Low Sub., APO, UPPCS, RAS,)
- थोड़ा जानने वाला – अल्पज्ञ (RAS, MPPCS)
- जिसका कभी अन्त न हो – अनन्त (UPPCS, B.Ed.)
- जिसका माँ-बाप न हो – अनाथ (IAS, UPPCS)
Anek Shabdon ke Liye Ek Shabd
जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय (RAS, IAS, UPPCS)
जिस पर मुकद्दमा चल रहा हो/ जिस पर अभियोग लगाया गया हो – अभियुक्त, अभियोगी (UPPCS, APO, IAS)
जिसकी कोई सीमा न हो – असीम (IAS, UPPCS)
जिसके आने की कोई तिथि न हो – अतिथि (IAS, UPPCS)सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
जिसे भुलाया न जा सके – अविस्मृति (IAS)
जिसकी उपमा न हो – अनुपम, अनुपमा (UPPCS, IAS)
जिसे बुलाया न गया हो/जो बिना बुलाये आया हो – अनाहूत (IAS, UPPCS)
जिसका वचन या वाणी द्वारा वर्णन न किया जा सके/जिसे वाणी व्यक्त न कर सके – अनिर्वचनीय, अवर्णनीय (IAS, UPPCS)
जिसे शब्दों में नहीं कहा जा सके – अकथनीय (UPPCS)
जिसका निवारण न हो सकता हो – असाध्य (UPPCS, B.Ed.)
जो अनुकरण करने योग्य हो – अनुकरणीय (APO)
किसी के पीछे-पीछे चलने वाला/जो पीछे चलता हो – अनुचर, अनुगामी, अनुयायी (IAS, B.Ed.)
जिस पर अनुग्रह किया गया हो – अनुगृहीत (UPPCS, B.Ed.)
जो हिसाब किताब की जाँच करता हो – अंकेक्षक (MPPCS)
रूप के अनुसार – अनुरूप (UPPCS)
सोच-समझकर कार्य न करने वाला – अविवेकी (UPPCS, RAS)
जो पहले कभी घटित न हुआ हो – अघटित (IAS)
जिसकी परिभाषा देना संभव न हो – अपरिभाषित (IAS, B.Ed.)
विकृत शब्द/बिगड़ा हुआ शब्द – अपभ्रंश (UPPCS)
जो विश्वास करने योग्य (लायक) न हो – अविश्वासनीय (Low Sub.)सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
जिसका किसी भी प्रकार उल्लंघन नहीं किया जा सके – अनुलंघनीय (Low Sub.)
जो अभी तक न आया हो – अनागत (IAS, B.Ed.)
मूल्य घटाने की क्रिया – अवमूल्यन (IAS, B.Ed.)
अधिकार या कब्जे में आया हुआ – अधिकृत (UKPCS)
जो पहले कभी नहीं सुना गया – अनुश्रुत (Low Sub.)
जिसका जन्म अण्डे से हो – अण्डज (APO, B.Ed.)
गुरु के समीप या साथ रहने वाला विद्यार्थी – अन्तेवासी (UPPCS, B.Ed.)
जो व्यय न किया जा सके – अव्यय (Low Sub.)
जिसका उत्तर न दिया गया हो – अनुत्तरित (Low Sub., UPPCS)
जो बदला न जा सके – अपरिवर्तनीय (Low Sub.)
जो इधर-उधर से घूमता-फिरता आ जाए – आगन्तुक (UPPCS, IAS)
जो आदर करने योग्य हो – आदरणीय (IAS)सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
आशा से अधिक/जिसकी आशा न की गई हो – आशातीत (Upper Sub., Low Sub.)
आलोचना करने वाला – आलोचक (Upper Sub.)
आदि से अन्त तक – आद्योपान्त, आद्यन्त (UPPCS, IAS)
जो अपने पैरों पर खड़ा हो – आत्म-निर्भर (UPPCS)
आभार मानने वाला – आभारी (RAS, UPPCS)सामान्य हिन्दी – अनेक शब्दों के एक शब्द PDF Download
जो किसी वस्तु या व्यक्ति के गुण-दोष की आलोचना करता हो – आलोचक (Upper Sub.)
वह कवि जो तत्काल/तत्क्षण कविता कर डालता हो – आशुकवि (UKPCS, UPPCS)
जो स्वयं का मत मानने वाला हो – आत्मभिमत (UPPCS)
जो ईश्वर को मानता हो – आस्तिक (MPPCS, Low Sub., UPPCS, BPSC, UKPCS)
अतिथि की सेवा करने वाला – आतिथेयी (UKPCS)सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
भगवान के सहारे अनिश्चित आय – आकाशवृत्ति (UKPCS)
जो परम्परा से सुना हुआ हो – आनुश्राविक (UKPCS)
जो इन्द्रियों को वश में कर ले – इन्द्रिय-निग्रहवान (Upper Sub.)
अन्य महत्वपूर्ण एक शब्दों के अनेक शब्द
1. जहाँ पहुँचा न जा सके – अगम, अगम्य
2. जिसे बहुत कम ज्ञान हो, थोड़ा जानने वाला – अल्पज्ञ
3. मास में एक बार आने वाला – मासिक
4. जिसके कोई संतान न हो – निस्संतान
5. जो कभी न मरे – अमर
6. जिसका आचरण अच्छा न हो – दुराचारी
7. पंद्रह दिन में एक बार होने वाला – पाक्षिक
8. अच्छे चरित्र वाला – सच्चरित्र
9. आज्ञा का पालन करने वाला – आज्ञाकारीसामान्य हिन्दीpdfdownload>>
10. रोगी की चिकित्सा करने वाला – चिकित्सक
11. सत्य बोलने वाला – सत्यवादी
12. दूसरों पर उपकार करने वाला – उपकारी
13. जिसे कभी बुढ़ापा न आये – अजर
14. दया करने वाला – दयालु
15. जिसका आकार न हो – निराकार
16. जो आँखों के सामने हो – प्रत्यक्ष
17. जिसे देखकर डर (भय) लगे – डरावना, भयानक
18. जो स्थिर रहे – स्थावर
19. ज्ञान देने वाली – ज्ञानदा
20. भूत-वर्तमान-भविष्य को देखने (जानने) वाले – त्रिकालदर्शी
21. जानने की इच्छा रखने वाला – जिज्ञासु
22. जिसे क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
23. जिसका कोई मूल्य न हो – अमूल्यसामान्य हिन्दीpdfdownload>>
24. जो वन में घूमता हो – वनचर
25. जो इस लोक से बाहर की बात हो – अलौकिक
26. जो इस लोक की बात हो – लौकिक
27. जिसके नीचे रेखा हो – रेखांकित
28. जिसका संबंध पश्चिम से हो – पाश्चात्य
29. जो स्थिर रहे – स्थावर
30. दुखांत नाटक – त्रासदी
31. जो क्षमा करने के योग्य हो – क्षम्य
32. हिंसा करने वाला – हिंसक
33. हित चाहने वाला – हितैषी
34. हाथ से लिखा हुआ – हस्तलिखित
35. सब कुछ जानने वाला – सर्वज्ञ
36. जो स्वयं पैदा हुआ हो – स्वयंभू
37. जो शरण में आया हो – शरणागत
38. जिसका वर्णन न किया जा सके – वर्णनातीत
39. फल-फूल खाने वाला – शाकाहारीसामान्य हिन्दीpdfdownload>>
40. जिसकी पत्नी मर गई हो – विधुर
41. जिसका पति मर गया हो – विधवा
42. सौतेली माँ – विमाता
43. व्याकरण जाननेवाला – वैयाकरण
44. रचना करने वाला – रचयिता
45. खून से रँगा हुआ – रक्तरंजित
एक शब्दों के अनेक शब्द
46. अत्यंत सुन्दर स्त्री – रूपसी
47. कीर्तिमान पुरुष – यशस्वी
48. कम खर्च करने वाला – मितव्ययी
49. मछली की तरह आँखों वाली – मीनाक्षी
50. मयूर की तरह आँखों वाली – मयूराक्षी
51. बच्चों के लिए काम की वस्तु – बालोपयोगी
52. जिसकी बहुत अधिक चर्चा हो – बहुचर्चित
53. जिस स्त्री के कभी संतान न हुई हो – वंध्या (बाँझ)सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
54. फेन से भरा हुआ – फेनिल
55. प्रिय बोलने वाली स्त्री – प्रियंवदा
56. जिसकी उपमा न हो – निरुपम
57. जो थोड़ी देर पहले पैदा हुआ हो – नवजात
58. जिसका कोई आधार न हो – निराधार
59. नगर में वास करने वाला – नागरिक
60. रात में घूमने वाला – निशाचर
61. ईश्वर पर विश्वास न रखने वाला – नास्तिक
62. मांस न खाने वाला – निरामिष
63. बिलकुल बरबाद हो गया हो – ध्वस्त
64. जिसकी धर्म में निष्ठा हो – धर्मनिष्ठ
65. देखने योग्य – दर्शनीय
66. बहुत तेज चलने वाला – द्रुतगामी
67. जो किसी पक्ष में न हो – तटस्थ
68. तत्त्त्तव को जानने वाला – तत्त्त्तवज्ञ
69. तप करने वाला – तपस्वी
70. जो जन्म से अंधा हो – जन्मांधसामान्य हिन्दीpdfdownload>>
71. जिसने इंद्रियों को जीत लिया हो – जितेंद्रिय
72. चिंता में डूबा हुआ – चिंतित
73. जो बहुत समय कर ठहरे – चिरस्थायी
74. जिसकी चार भुजाएँ हों – चतुर्भुज
75. हाथ में चक्र धारण करनेवाला – चक्रपाणि
76. जिससे घृणा की जाए – घृणित
77. जिसे गुप्त रखा जाए – गोपनीय
78. गणित का ज्ञाता – गणितज्ञ
79. आकाश को चूमने वाला – गगनचुंबी
80. जो टुकड़े-टुकड़े हो गया हो – खंडित
81. आकाश में उड़ने वाला – नभचर
82. तेज बुद्धिवाला – कुशाग्रबुद्धि
83. कल्पना से परे हो – कल्पनातीत
84. जो उपकार मानता है – कृतज्ञ
85. किसी की हँसी उड़ाना – उपहास
86. ऊपर कहा हुआ – उपर्युक्त
87. ऊपर लिखा गया – उपरिलिखित
88. जिस पर उपकार किया गया हो – उपकृत
89. इतिहास का ज्ञाता – अतिहासज्ञ
90. आलोचना करने वाला – आलोचक
91. ईश्वर में आस्था रखने वाला – आस्तिक
92. बिना वेतन का – अवैतनिक
93. जो कहा न जा सके – अकथनीय
94. जो गिना न जा सके – अगणित
95. जिसका कोई शत्रु ही न जन्मा हो – अजातशत्रु
96. जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय
97. जो परिचित न हो – अपरिचित
98. जिसकी कोई उपमा न हो – अनुपम
General Hindi Top Questions Answer PDF:
- निम्नलिखित में से पानी का पर्यायवाची शब्द नहीं है ? सर
- निम्नलिखित में से घर का पर्यायवाची शब्द नहीं है ? पावक
- विशेषण कितनें प्रकार के होते हैं ? 4सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
- सर्वनाम कितनें प्रकार के होते हैं ? 6
- उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ? 4
- इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है? कुलीन
- यथासमय’ समास है ? अव्ययीभाव
- कवि’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? कवयित्री
- सूर्य’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? सूर्या
- पेड़ से फल गिरा’ इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ? अपादान
- वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है’ इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ? करण
- माँ ने बच्चे को सुलाया’ इस वाक्य में ‘को’ किस कारक की विभक्ति है ? कर्म
- अध्यापक’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? अध्यापिका
- नायक’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? नायिका
- महाशय’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? महाशया
- नेता’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? नेत्री
- दाता’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? दार्त्री
- इन्द्र’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? इन्द्रानी
- उ’ ध्वनि का उच्चारण-स्थान क्या है ? ओष्ठ
हिंदी व्याकरण Objective Questions:-
Question: मुहावरे उड़ती चिड़िया पहचानना का अर्थ क्या है?सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
A. अपनी बड़ाई आप करना
B. क्रोध से देखना
C. रहस्य की बात दूर से जानना
D. सब कुछ जानना
Answer- रहस्य की बात दूर से जानना
Question: स्वर संधि के भेद ____ होते हैं?
A. 5
B. 7
C. 9
D. 3
Answer- 5
Question: तथैव शब्द का सही संधि विच्छेद क्या होगा?
A. तथे + एव
B. तथा + एव
C. तथा + इव
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- तथा + इव
Question: वर्णों का समूह कहा लाता है?सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
A. सयुंक्त शब्द
B. वाक्य
C. वर्णमाला
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- वर्णमाला
Question: आँखों पर चढ़ना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?सामान्य हिन्दी – अनेक शब्दों के एक शब्द PDF Download
A. सरे आम धोखा देना
B. पसंद आ जाना
C. बेशर्म होना
D. अत्यधिक क्रोध होना
Answer- पसंद आ जाना
Question: उत्तम का विपरीत शब्द होगा?
A. अधम
B. प्रदान
C. नगद
D. व्यय
Answer- अधम
Question: असुर का पर्यायवाची शब्द है?सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
A. निशिचर
B. राक्षस
C. रात्रिचर
D. ये सभी
Answer- ये सभी
Question: चरण कमल बंदौ हरिराई, इस पंक्ति में कौन अलंकार है?
A. उपमा
B. यमक
C. रूपक
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- रूपक
Question: खाई से निकलकर खंदक में कूदना, इस मुहावरे का क्या अर्थ है?सामान्य हिन्दी – अनेक शब्दों के एक शब्द PDF Download
A. किसी काम को लटकाना
B. एक परेशानी या मुसीबत से निकलकर दूसरी में जाना
C. खाक में मिलना
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- एक परेशानी या मुसीबत से निकलकर दूसरी में जाना
Question: दाता का विलोम शब्द बताइए?
A. प्रकट
B. परोक्ष
C. लिखित
D. याचक
Answer- याचक सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
Question: अंकुश का पर्यायवाची शब्द बताइए?
A. नतीजा
B. नियंत्रण
C. अवसान
D. लुप्त
Answer- नियंत्रण
Important General Hindi Questions
Question: निम्नलिखित में से कौनसी कहानी जय शंकर प्रसाद द्वरा लिखी गई है?
A. आकाशदीप
B. इंद्रजाल
C. आंधी
D. ये सभी
Answer- ये सभी
Question: निम्नलिखित में से किस रचनकार ने ‘आधे-अधूरे’ नाटक की रचना की है?
A. निर्मल वर्मा
B. मोहन राकेश
C. जयशंकर प्रसाद
D. मन्नू भंडारी
Answer- मोहन राकेश
Question: नूतन का विपरीत शब्द क्या है?
A. तरल
B. मुक्ति
C. पुरातन
D. विस्तार
Answer- पुरातन
Question: अंबुज का पर्यायवाची शब्द बताइए?सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
A. मेघ
B. विरल
C. दरिद्र
D. कमल
Answer- कमल
Question: खून ठण्डा होना मुहावरे का आशय है?सामान्य हिन्दी – अनेक शब्दों के एक शब्द PDF Download
A. काम बिगड़ना
B. उत्साह से रहित होना या भयभीत होना
C. असंभव बातें करना
D. बहुत बातें करके परेशान करना
Answer- उत्साह से रहित होना या भयभीत होना
Question: बाज़ार शब्द से की संज्ञा का बोध होता है?
A. समूहवाचक
B. व्यक्तिवाचक
C. जातिवाचक
D. भाववाचक
Answer- जातिवाचक
Question: मुहावरे गले पर छुरी चलाना से क्या तात्पर्य है?
A. अत्यधिक हानि पहुँचाना
B. किसी को जिम्मेदार ठहराना
C. पसन्द नहीं आना
D. धनी, किन्तु मूर्ख व्यक्ति
Answer- अत्यधिक हानि पहुँचाना
Question: स्वस्थ का विलोम क्या होगा?सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
A. भक्षक
B. अभिशाप
C. अपयश
D. रुग्ण
Answer- रुग्ण
Important General Hindi Questions
Question: रश्मि का पर्यायवाची बताइए?
A. किरण
B. घमंडी
C. अंशुमान
D. स्थिर
Answer- किरण
Question: गुणवाचक विशेषण का उदहारण नहीं है?सामान्य हिन्दी – अनेक शब्दों के एक शब्द PDF Download
A. अधिक
B. गोल
C. तेज
D. भीतरी
Answer- भीतरी
Question: अजातशत्रु किस समास को दर्शाता है?
A. द्वन्द समास
B. बहुब्रीहि समास
C. कर्मधारय समास
D. तत्पुरुष समास
Answer- बहुब्रीहि समास
Question: मुहावरे गुलछर्रे उड़ाना से क्या तात्पर्य है?सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
A. गायब या अनुपस्थित होना
B. त्याग देना या ठुकरा देना
C. मौजमस्ती करना
D. मतलब का साथी
Answer- मौजमस्ती करना
Question: आतुर का विलोम शब्द बताइए
A. अवरोह
B. शांत
C. अनाचार
D. जागरण
Answer- शांत
Question: अजनबी शब्द का पर्यायवाची शब्द है?सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
A. नावाकिफ
B. बेवफा
C. अचल
D. विगत
Answer- नावाकिफ
Question: निम्नलिखित में से कौन सा माह ‘कार्तिक’ के बाद आता है?
A. चैत्र
B. मार्गशीर्ष
C. श्रावण
D. ज्येष्ठ
Answer- मार्गशीर्ष
Question: घर काट खाने दौड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
A. विवाह करना
B. सुनसान घर
C. घर का खर्च चलाना या देखभाल करना
D. अपना घर स्वयं उजाड़ना या अपना नुकसान खुद करना
Answer- सुनसान घर
Question: शब्द ‘कोमलता’ में कौनसी संज्ञा है?सामान्य हिन्दीpdfdownload>>
A. जातिवाचक
B. भाववाचक
C. व्यक्तिवाचक
D. इनमें से कोई नहीं
Answer- भाववाचक
Question: आध्यात्मिक का विलोम शब्द क्या है?
A. अनिच्छा
B. परलोक
C. अभिशाप
D. भौतिक
Answer- भौतिक
Question: अनुज का पर्यायवाची शब्द बताइए?सामान्य हिन्दी – अनेक शब्दों के एक शब्द PDF Download
A. कनिष्ठ
B. बेसहारा
C. अनोखा
D. नापाक
Answer- कनिष्ठ
CLICK HERE TO DOWNLOAD THE PDF>>
Tetexam.net will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this. This PDF is not related to pdf exam and if you have any objection over this pdf, you can mail us at [email protected]
Here you can also check and follow our Facebook Page (pdf exam) and our Facebook Group. Please share, comment and like our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.
Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.
- Facebook Page: https://www.facebook.com/PDFexamcom-2295063970774407/
TAGS:-अनेक शब्दों के लिए एक शब्द PDF Download,अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 500,अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 1000,महत्वपूर्ण अनेक शब्दों के लिए एक शब्द,अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 1000 PDF Download,अनेक शब्दों के लिए एक शब्द in Hindi,100 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द,अनेक शब्दों के लिए एक शब्द Class 3